भागलपुर का वीडियो वायरल जदयू नेता गोपाल मंडल का भागलपुर में डांडिया नाइट एन
Bihar

भागलपुर का वीडियो वायरल जदयू नेता गोपाल मंडल का भागलपुर में डांडिया नाइट एन

भागलपुर: सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं. वह अपने अनोखे अंदाज से हर वक्त सुर्खियों में बने रहते हैं. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल शनिवार (21 अक्टूबर) की रात अपने बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में आयोजित डांडिया नाइट में लोगों का मनोरंजन करते दिखे. इस दौरान हीरोइन हो हीरोइन, ता ना-ना पियेलू समेत कई गाने बजाए गए. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी मंच पर डांस करते दिखे.

नवरात्रि के मौके पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू विधायक गोपाल मंडल ने मंच से कहा कि मेरा बेटा भी नहीं डरता और मैं भी नहीं डरता. इस दौरान गोपाल मंडल ने अपने हाथों में डांडिया स्टिक ले ली और फिर कार्यक्रम का आनंद लेने लगे. उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन भी किया.

See also  CO और हल्का कर्मचारी की लापरवाही से आजमनगर के लोग परेशान

 

गोपाल मंडल ने कलात्मकता का परिचय दिया

कार्यक्रम की शुरुआत में ही गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने माइक हाथ में थाम लिया और लोगों को अपनी कलाकारी के बारे में बताने लगे. उन्होंने कहा कि मैं खुद अंगिका की फिल्म खगड़िया वाली भौजी में काम कर चुकी हूं. मैं खुद एक अच्छा कलाकार हूं. आप लोग पूरी रात नाचने का आनंद लेते हैं। मैं भी आपके साथ हूं.

See also  समेली के डूमर में लगी भीषण आज

‘रेस्तरां को दुश्मनों ने जला दिया’

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कार्यक्रम में लोगों से यह भी कहा कि जिस रेस्टोरेंट में आप लोग डांडिया करने आए थे, उसे दुश्मनों ने बुरी तरह से जला दिया था, लेकिन मैंने इस रेस्टोरेंट को दोबारा बनवाया है. मैं किसी से नहीं डरता.

रिवॉल्वर मामला सुर्खियों में रहा

See also  Bihar Police: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा रद्द, 7 और 15 अक्टूबर वाले एग्जाम को लेकर जानें latest update

आपको बता दें कि हाल ही में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल रिवॉल्वर मामले में फंसे थे. गोपाल मंडल हाथ में रिवॉल्वर लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे. इसका वीडियो सामने आया था. यह घटना 3 अक्टूबर की है. इसको लेकर जब पटना में पत्रकारों ने सवाल पूछा तो विधायक भड़क गये. उन्होंने पत्रकारों से अभद्रता की थी. हाथ में रिवॉल्वर लेकर अस्पताल जाने के मामले में भागलपुर प्रशासन ने जांच कमेटी बनायी थी. जांच के बाद भागलपुर के डीएम ने रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द कर दिया था.

Follow Us

WhatsApp GroupKBC News Katihar
TwitterKbc News:- एक कदम आगे
YouTube ChannelKBC News Katihar
Our Facebook PageKBC News Katihar
Social Media Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *