मुजफ्फरपुर: बिहार में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि आए दिन घरों पर हमला कर फायरिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना अंतर्गत जजुआर ओपी क्षेत्र का है. बुधवार (25 अक्टूबर) की रात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी. तीन की हालत गंभीर है. सभी का इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
घायलों में हेम ठाकुर (55 वर्ष), उनकी पत्नी मोती देवी (45 वर्ष), बड़ा बेटा अंकित कुमार (24 वर्ष) और छोटा बेटा अमन कुमार (22 वर्ष) शामिल हैं. माना जा रहा है कि इस फायरिंग को लेकर आपस में कुछ विवाद हुआ था. हालांकि पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किये हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
घायल छोटे बेटे ने पूरी घटना बताई
गोलीबारी में घायल हेम ठाकुर के छोटे बेटे अमन कुमार ने कहा, “घटना रात करीब 9 या 9.30 बजे की है. हम लोग खाना खा रहे थे. अभिषेक कुमार, हर्ष ठाकुर, प्रशांत झा, अजीत कुमार और कुछ अज्ञात लोग थे.” घर पर थे।” लेकिन वे आये. मैंने आवाज दी तो मेरे पिता और भाई बाहर आये. इसके बाद इन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. खुद को बचाने के प्रयास में मेरे भी हाथ में गोली लग गयी. गोलीबारी के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. वे बाइक पर आये थे. तमंचे से दो बार फायरिंग की गई है.”
पीड़ित परिवार ने पांच की पहचान की
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी है. जब तक गश्ती गाड़ी पहुंची, लोग अस्पताल की ओर निकल चुके थे. पीड़ित परिवार ने पांच लोगों की पहचान की है. कुछ अज्ञात भी हैं. इसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पांच-छह खोखे बरामद किये गये हैं. अभी इलाज चल रहा है. विवाद के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट कहना सही नहीं होगा.
Follow Us
WhatsApp Group | KBC News Katihar |
Kbc News:- एक कदम आगे | |
YouTube Channel | KBC News Katihar |
Our Facebook Page | KBC News Katihar |