भूकंप समाचार: बिहार के कई जिलों में शुक्रवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. झटका इतना तेज था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किये हैं. बिहार के अलावा दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में भी तेज भूकंप से धरती हिल गई है. बिहार में ये झटके रात 11.30 बजे के बाद महसूस किये गये.
भूकंप का केंद्र नेपाल में था
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. यह भूकंप जमीन से 10 किमी नीचे आया. आपको बता दें कि चूंकि बिहार नेपाल से सटा हुआ है, इसलिए यहां के लगभग सभी जिलों में लोगों ने इसे महसूस किया है.
मुंगेर में लोगों को दो बार झटका महसूस हुआ
बिहार के कई जिले ऐसे हैं जहां लोगों ने दो बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं. मुंगेर में लोगों को दो बार झटका महसूस हुआ है. मोतिहारी में सुबह 11:32 बजे भूकंप आया. बिहार के नवादा में भी झटका महसूस किया गया है. इसे बक्सर, आरा और जहानाबाद में भी लोगों ने महसूस किया है. हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उधर, बेतिया में भी लोगों ने बताया कि उन्हें सुबह 11.32 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ.
लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे।
दरअसल, जब भूकंप आया तो ज्यादातर लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में ज्यादातर लोगों और कई जिलों में इसे आसानी से महसूस किया गया. कुछ जगहों पर पंखे हिलते दिखे तो कुछ जगहों पर लोग घरों से बाहर निकलकर एक-दूसरे से भूकंप के बारे में पूछने लगे.
Follow Us
WhatsApp Group | KBC News Katihar |
Kbc News:- एक कदम आगे | |
YouTube Channel | KBC News Katihar |
Our Facebook Page | KBC News Katihar |