Bihar Crime: लॉरेंस बिश्नोई और विक्रम बरार गैंग के दो शार्प शूटर हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार
Bihar Crime

Bihar Crime: लॉरेंस बिश्नोई और विक्रम बरार गैंग के दो शार्प शूटर हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार

मोतिहारी समाचार: मोतिहारी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल थाना क्षेत्र से दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और विक्रम बरार गिरोह के दो शार्प शूटरों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने हरियाणा और राजस्थान में लूट और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम दिया था, जिसके लिए पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी.

आरोपी के पास से पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं

See also  कटिहार वार्ड 27में नाले जाम रहने की वजह से स्थानीय जनता परेशान

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई और विक्रम बरार गिरोह के दो शार्प शूटर रक्सौल थाना क्षेत्र में देखे गये हैं. तुरंत मोतिहारी सदर एसडीपीओ राज और रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. भारत-नेपाल सीमा पर विभिन्न थाना पुलिस की मदद से सघन तलाशी एवं घेराबंदी कर एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया और तलाशी के दौरान एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के मैनाटार थाना क्षेत्र के शशांक पांडे और जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी त्रिभुवन साह के रूप में की गई है.

See also  बड़े ही धुमधाम के साथ मनाई गई ठाकुर अनुकुल चंद्र जी की 136वीं जयंति,बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालू....

दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं

गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से रक्सौल पहुंचा था. गिरफ्तार शशांक आम आदमी पार्टी नेता से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और अंबाला (हरियाणा) सेक्टर 9 स्थित उनके घर पर फायरिंग के मामले में वांछित था. गिरफ्तार दूसरे अपराधी के खिलाफ कांड संख्या 95/015 और 154/15 दर्ज है. जिले के हरपुर थाने में त्रिभुवन साह.

See also  निगरानी में लाई गई दनिहां पंचायत की मामले की जांच, विभागीय अधिकारी पहुंचे स्थान पर

Follow Us

WhatsApp GroupKBC News Katihar
TwitterKbc News:- एक कदम आगे
YouTube ChannelKBC News Katihar
Our Facebook PageKBC News Katihar
Social Media Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *