पटना: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नाराजगी पर एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शनिवार (21 अक्टूबर) को कहा कि भारत गठबंधन एक ऐसा कुनबा है जो बनने से पहले ही टूटने की कगार पर है। चूंकि दो-तीन बार बैठक हो चुकी है, इसलिए वे कह रहे हैं कि कुछ दिन बाद यह खत्म हो जायेगी.
एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने कहा कि आज जिस तरह से एसपी नेता अखिलेश यादव का बयान आया है उससे पता चलता है कि यह कितना विरोधाभासी है. इसमें सीएम नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए था. वे दर-दर भटक रहे थे। उन्होंने स्वयं किसी को संयोजक नहीं बनाया और एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं। एक-एक कर सभी घटक दलों ने भारतीय गठबंधन का साथ छोड़ना शुरू कर दिया है.
‘देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी’
चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए तैयार रहना चाहिए. देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. चुनाव आते ही संपूर्ण भारत का गठबंधन खत्म हो जायेगा. विपक्ष के लोग अकेले मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
क्या है सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नाराजगी की वजह?
दरअसल, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच दरार बढ़ती जा रही है. क्या है सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नाराजगी की वजह? कांग्रेस ने एमपी चुनाव के लिए 230 में से 229 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में उस सीट के उम्मीदवार का नाम भी शामिल है जहां से 2018 में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। इसके जवाब में समाजवादी पार्टी ने भी 22 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
एमपी चुनाव 2023 के लिए एसपी द्वारा उम्मीदवार घोषित करने से कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस का कहना है कि एसपी के इतनी सीटों पर लड़ने से बीजेपी को फायदा होगा. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि एमपी का वोटर साइकिल नहीं, हाथ का पंजा जानता है. बीजेपी को हराने के लिए सपा को कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए.
आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर हमें पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो हम न तो बैठक में जाते और न ही कांग्रेस नेताओं का फोन उठाते. अखिलेश ने बिना नाम लिए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को चिरकुट नेता कहा.
Follow Us
WhatsApp Group | KBC News Katihar |
Kbc News:- एक कदम आगे | |
YouTube Channel | KBC News Katihar |
Our Facebook Page | KBC News Katihar |