एलजेपी राम विलास नेता चिराग पासवान का भारतीय गठबंधन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बयान |  अखिलेश यादव की नाराजगी पर बोले चिराग पासवान
Bihar

एलजेपी राम विलास नेता चिराग पासवान का भारतीय गठबंधन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बयान | अखिलेश यादव की नाराजगी पर बोले चिराग पासवान

पटना: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नाराजगी पर एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शनिवार (21 अक्टूबर) को कहा कि भारत गठबंधन एक ऐसा कुनबा है जो बनने से पहले ही टूटने की कगार पर है। चूंकि दो-तीन बार बैठक हो चुकी है, इसलिए वे कह रहे हैं कि कुछ दिन बाद यह खत्म हो जायेगी.

एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने कहा कि आज जिस तरह से एसपी नेता अखिलेश यादव का बयान आया है उससे पता चलता है कि यह कितना विरोधाभासी है. इसमें सीएम नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए था. वे दर-दर भटक रहे थे। उन्होंने स्वयं किसी को संयोजक नहीं बनाया और एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं। एक-एक कर सभी घटक दलों ने भारतीय गठबंधन का साथ छोड़ना शुरू कर दिया है.

See also  बलिया बेलोन हत्याकांड,एसपी ने किया बड़ा खुलासा,पति की साजिश हुई बेनकाब !!!

‘देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी’

चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए तैयार रहना चाहिए. देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. चुनाव आते ही संपूर्ण भारत का गठबंधन खत्म हो जायेगा. विपक्ष के लोग अकेले मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

क्या है सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नाराजगी की वजह?

दरअसल, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच दरार बढ़ती जा रही है. क्या है सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नाराजगी की वजह? कांग्रेस ने एमपी चुनाव के लिए 230 में से 229 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में उस सीट के उम्मीदवार का नाम भी शामिल है जहां से 2018 में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। इसके जवाब में समाजवादी पार्टी ने भी 22 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

See also  अब तक 2000 घर हो गए हैं गंगा में विलीन, डर के साए में जी रहे हैं आज भी बबलाबत्रा के लोग

एमपी चुनाव 2023 के लिए एसपी द्वारा उम्मीदवार घोषित करने से कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस का कहना है कि एसपी के इतनी सीटों पर लड़ने से बीजेपी को फायदा होगा. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि एमपी का वोटर साइकिल नहीं, हाथ का पंजा जानता है. बीजेपी को हराने के लिए सपा को कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए.

See also  CM नीतीश कुमार ने Patna डाकबंगला चौराहा स्थित पंडाल में मां दुर्गा की पूजा की

आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर हमें पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो हम न तो बैठक में जाते और न ही कांग्रेस नेताओं का फोन उठाते. अखिलेश ने बिना नाम लिए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को चिरकुट नेता कहा.

 

Follow Us

WhatsApp GroupKBC News Katihar
TwitterKbc News:- एक कदम आगे
YouTube ChannelKBC News Katihar
Our Facebook PageKBC News Katihar
Social Media Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *