Sports

ऋषभ पंत भारत के पूर्व विकेटकीपरों पर पड़े भारी, टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर बना दिया नया कीर्तिमान

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में अलग ही अवतार में नजर आते हैं। यही वजह है कि पंत भारत के पूर्व विकेटकीपरों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर ऋषभ पंत सबसे सफल विकेटकीपर हैं।

ऋषभ पंत अभी महज 24 साल के हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में उस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है, जो भारत के सभी पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मिलकर हासिल कर पाए थे। ऋषभ पंत विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में इतने शतक लगा चुके हैं, जितने शतक भारत के पूर्व विकेटकीपरों ने मिलकर सबसे लंबे प्रारूप में लगाए हैं। इतना ही नहीं, जितने शतक पूर्व विकेटकीपरों ने 260 मैचों में लगाए हैं, उतने शतक अकेले पंत ने 23 मैचों में लगा दिए हैं।

See also  Asia Cup Final से पहले भारत की करारी हार, टीम विश्व कप के लिए कितनी है तैयार?

दरअसल, ऋषभ पंत ने विदेशी सरजमीं पर अपना चौथा टेस्ट शतक शुक्रवार 1 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा। इतने शतक किसी भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर नहीं जड़े हैं। यहां तक कि चार शतक भारत के पूर्व विकेटकीपरों ने विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलते हुए जड़े हैं। पंत ने जहां 23वें टेस्ट मैच में विदेश में चौथा शतक जड़ा, जबकि बाकी विकेटकीपरों ने 4 शतक 260 मैचों में जड़े हैं।

See also  New Zealend के खिलाफ आया Ben Stokes का तूफान, England के लिए One Day में बनाया सर्वाधिक स्कोर

ऋषभ पंत से पहले विजय मांजरेकर ने वेस्टइंडीज में 1953 में एक शतक जड़ा था, जबकि अजय रात्रा ने भी कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2002 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेसट शतक जड़ा था। वहीं, एमएस धोनी ने एकमात्र टेस्ट सेंचुरी विकेटकीपर के तौर पर विदेशी धरती पर जड़ी, जब उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोका। इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज में 2016 में शतकीय पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *