पटना: दशहरा (Dussehra 2023) के मौके पर पटना के गांधी मैदान में रावण का पुतला बनाया जा रहा है. इसे लेकर प्रशासन की ओर से भी विशेष तैयारी की गयी है. वहीं, पुतला बनाने वाले कारीगर मोहम्मद अफसर ने बताया कि रावण को बनाने में करीब एक महीने का समय लगता है. 50-55 साल से मेरे पिता, फिर मेरा भाई और अब मैं रावण बना रहा हूं। यह हमारी कला है. यहां कुल 15 कारीगर हैं. इस साल रावण का पुतला 70 फीट, मेघनाथ का पुतला 65 फीट और कुंभकर्ण का पुतला 60 फीट का बनाया गया है.
डीएम ने रावण दहन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होता है और पूरे पटना जिले में करीब 20 स्थानों पर रावण दहन हो रहा है. सभी जगह कानून व्यवस्था की व्यवस्था की गयी है. यहां भी पूरी तैयारी कर ली गई है. हमने गांधी मैदान में यातायात प्रबंधन प्रवेश-निकास की उचित व्यवस्था की है। किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए.
पांच बेड का मिनी हॉस्पिटल भी बनाया गया है- डीएम
डीएम ने कहा कि हमने गांधी मैदान में पांच बेड का मिनी अस्पताल भी बनाया है. पानी और शौचालय की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. गांधी मैदान के अंदर बीच-बीच में टावर की व्यवस्था की गई है ताकि वहां से निगरानी की जा सके और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. आपको बता दें कि इस बार नवरात्रि के मौके पर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. कोरोना काल के बाद इस साल देशभर में लोग नवरात्रि के मौके पर खूब जश्न मना रहे हैं.
Follow Us
WhatsApp Group | KBC News Katihar |
Kbc News:- एक कदम आगे | |
YouTube Channel | KBC News Katihar |
Our Facebook Page | KBC News Katihar |