दशहरा 2023 गांधी मैदान पटना में रावण दहन कार्यक्रम के संबंध में डीएम चंद्रखेखर ने दी जानकारी
Bihar

दशहरा 2023 गांधी मैदान पटना में रावण दहन कार्यक्रम के संबंध में डीएम चंद्रखेखर ने दी जानकारी

पटना: दशहरा (Dussehra 2023) के मौके पर पटना के गांधी मैदान में रावण का पुतला बनाया जा रहा है. इसे लेकर प्रशासन की ओर से भी विशेष तैयारी की गयी है. वहीं, पुतला बनाने वाले कारीगर मोहम्मद अफसर ने बताया कि रावण को बनाने में करीब एक महीने का समय लगता है. 50-55 साल से मेरे पिता, फिर मेरा भाई और अब मैं रावण बना रहा हूं। यह हमारी कला है. यहां कुल 15 कारीगर हैं. इस साल रावण का पुतला 70 फीट, मेघनाथ का पुतला 65 फीट और कुंभकर्ण का पुतला 60 फीट का बनाया गया है.

See also  अहमदाबाद पुलिस ने विदेशी शराब समेत दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

डीएम ने रावण दहन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होता है और पूरे पटना जिले में करीब 20 स्थानों पर रावण दहन हो रहा है. सभी जगह कानून व्यवस्था की व्यवस्था की गयी है. यहां भी पूरी तैयारी कर ली गई है. हमने गांधी मैदान में यातायात प्रबंधन प्रवेश-निकास की उचित व्यवस्था की है। किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए.

See also  Bihar Police: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा रद्द, 7 और 15 अक्टूबर वाले एग्जाम को लेकर जानें latest update

पांच बेड का मिनी हॉस्पिटल भी बनाया गया है- डीएम

डीएम ने कहा कि हमने गांधी मैदान में पांच बेड का मिनी अस्पताल भी बनाया है. पानी और शौचालय की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. गांधी मैदान के अंदर बीच-बीच में टावर की व्यवस्था की गई है ताकि वहां से निगरानी की जा सके और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. आपको बता दें कि इस बार नवरात्रि के मौके पर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. कोरोना काल के बाद इस साल देशभर में लोग नवरात्रि के मौके पर खूब जश्न मना रहे हैं.

See also  नवरात्रि 2023 राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का बयान, बेटे तेज प्रताप बिना बताए कृष्णभक्त हैं, यूपी के वृन्दावन जाते हैं

Follow Us

WhatsApp GroupKBC News Katihar
TwitterKbc News:- एक कदम आगे
YouTube ChannelKBC News Katihar
Our Facebook PageKBC News Katihar
Social Media Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *