Bihar

बिहार में भूकंप, पटना मुजफ्फरपुर में भूकंप, बिहार में भूकंप

भूकंप समाचार: बिहार के कई जिलों में शुक्रवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. झटका इतना तेज था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किये हैं. बिहार के अलावा दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में भी तेज भूकंप से धरती हिल गई है. बिहार में ये झटके रात 11.30 बजे के बाद महसूस किये गये.

भूकंप का केंद्र नेपाल में था

See also  निगरानी में लाई गई दनिहां पंचायत की मामले की जांच, विभागीय अधिकारी पहुंचे स्थान पर

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. यह भूकंप जमीन से 10 किमी नीचे आया. आपको बता दें कि चूंकि बिहार नेपाल से सटा हुआ है, इसलिए यहां के लगभग सभी जिलों में लोगों ने इसे महसूस किया है.

मुंगेर में लोगों को दो बार झटका महसूस हुआ

See also  Navratri 2023: सीएम नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर और पटनदेवी में की पूजा, राज्यवासियों को दी नवरात्रि की बधाई.

बिहार के कई जिले ऐसे हैं जहां लोगों ने दो बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं. मुंगेर में लोगों को दो बार झटका महसूस हुआ है. मोतिहारी में सुबह 11:32 बजे भूकंप आया. बिहार के नवादा में भी झटका महसूस किया गया है. इसे बक्सर, आरा और जहानाबाद में भी लोगों ने महसूस किया है. हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उधर, बेतिया में भी लोगों ने बताया कि उन्हें सुबह 11.32 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ.

See also  रेलवे पुलिस ने चल रहे सख्त अभियान में तीन मोबाइल चोरों को हेरतें बंद की

लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे।

दरअसल, जब भूकंप आया तो ज्यादातर लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में ज्यादातर लोगों और कई जिलों में इसे आसानी से महसूस किया गया. कुछ जगहों पर पंखे हिलते दिखे तो कुछ जगहों पर लोग घरों से बाहर निकलकर एक-दूसरे से भूकंप के बारे में पूछने लगे.


Follow Us

WhatsApp GroupKBC News Katihar
TwitterKbc News:- एक कदम आगे
YouTube ChannelKBC News Katihar
Our Facebook PageKBC News Katihar
Social Media Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *