लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में नवरात्र के दौरान बीजेपी की फल पॉलिटिक्स पर जेडीयू और राजद ने प्रतिक्रिया दी
Bihar

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में नवरात्र के दौरान बीजेपी की फल पॉलिटिक्स पर जेडीयू और राजद ने प्रतिक्रिया दी

पटना: अगले साल होने की संभावना है लोकसभा चुनाव (लोकसभा चुनाव 2024) को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारी में जुट गई हैं। इस बीच बीजेपी अपने हिंदुत्व के मुद्दे को आगे बढ़ाने में लगी हुई है. वैसे, बिहार में इफ्तार को लेकर राजनीति कोई नई बात नहीं है. रमजान के महीने में राजद और जदयू नेता इफ्तार पार्टियों का आयोजन करते रहे हैं. बीजेपी के कई नेताओं ने इस नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन किया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि अगर रमज़ान के महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा सकता है तो सनातन धर्म के अनुयायी नवरात्रि के मौके पर व्रत रखते हैं तो फिर फलाहार पार्टी देने में क्या हर्ज है.

नेता प्रतिपक्ष ने दी फ्रूट पार्टी

इस नवरात्र में विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश सिन्हा, प्रवक्ता नीरज कुमार समेत कई नेताओं ने फलाहार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें पार्टी नेताओं के अलावा आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया. उनकी फल पार्टियों में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. विधानसभा में विपक्ष के नेता सिन्हा का कहना है कि महागठबंधन के लोग तुष्टिकरण के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं, जबकि बीजेपी प्रधानमंत्री. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा घोषित सभी वर्गों की संतुष्टि के सिद्धांत के तहत, वह लगातार नवरात्रि के दौरान फलाहार का आयोजन करेगी।

See also  Bihar Police: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा रद्द, 7 और 15 अक्टूबर वाले एग्जाम को लेकर जानें latest update

बीजेपी के कई दिग्गज फलाहार पार्टी में शामिल हुए

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान करना और उसके प्रति भ्रामक माहौल बनाना सनातन विरोधियों की आदत बन गई है. इन अराजकतत्वों को सकारात्मक संदेश देने के लिए फलाहार का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि शक्ति की भक्ति ही मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करेगी। वहीं, सिन्हा द्वारा आयोजित फलाहार कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई बीजेपी नेता शामिल हुए.

‘बीजेपी की राजनीति शुरू से ही मंदिर के इर्द-गिर्द घूमती रही है’

See also  महापौर ने वार्डो के सफाई के लिए 8 टेम्पू टिपर को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इधर, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन कहते हैं कि बीजेपी की राजनीति शुरू से ही मंदिर के इर्द-गिर्द घूमती रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि छह महीने बाद बीजेपी नेताओं को सिर्फ फल खाना होगा और मंदिर में जाकर बैठना होगा. जनता उनकी राजनीति को जान चुकी है. राजीव रंजन ने बीजेपी नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं के पास अभी भी समय है कि वे जनता से जुड़े कामों पर ध्यान दें, शायद जनता उन्हें कुछ दे. इधर, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि बीजेपी को हिंदू-मुसलमान के अलावा कुछ नहीं आता. सिर्फ फल, इफ्तार, चंदन, रुद्राक्ष, टिकी पर बोलेंगे लेकिन जनता क्या चाहती है इस पर कुछ नहीं बोलेंगे.

हम गंगा जमुनी तहजीब के लोग हैं- अशोक चौधरी

मंत्री ने आगे कहा कि ये बहुत ही घृणित किस्म के लोग हैं. हमें देश की आत्मा को समझना होगा. हम गंगा जमुनी तहजीब के लोग हैं। भाजपा के पास हिंदू और मुसलमानों को बांटने के अलावा और कोई काम नहीं है।’ वहीं, बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा का कहना है कि आखिर महागठबंधन के नेताओं को हमारे फलाहार के आयोजन से इतनी नफरत क्यों है. हमने कभी इफ्तार का विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा कि सभी को अपने धर्म को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने की आजादी है. हर कोई इसका आयोजन करता है.

See also  नवादा समाचार नवादा की एक कंपनी से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत के मशीनरी पार्ट्स चोरी हो गये

राज्य में फलाहार कार्यक्रम को लेकर जमकर राजनीति हो रही है

हालांकि, बीजेपी नेताओं द्वारा आयोजित किए जा रहे फलाहार कार्यक्रम को लेकर राज्य में जमकर राजनीति हो रही है. माना जा रहा है कि जहां महागठबंधन के नेता हिंदुत्व के मुद्दे को कुंद करने की रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं, वहीं बीजेपी विभिन्न मामलों के जरिए हिंदुत्व के मुद्दे को हवा देने में लगी हुई है. अब तो वक्त ही बताएगा कि जनता किसका मुद्दा तरजीह देती है.