पटना: बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के 5 दिन बाद गुरुवार (26 अक्टूबर) को कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय (सदाकत आश्रम) में समारोह मनाया. खास बात यह रही कि इस जयंती समारोह का उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर लालू यादव मौजूद थे, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग अनुपस्थित थे. सीएम नीतीश की गैरमौजूदगी को लेकर जहां बीजेपी नेता सवाल उठा रहे हैं, वहीं इसकी वजह भी सामने आ गई है.
दरअसल, कांग्रेस के कार्यक्रम में लालू की मौजूदगी और नीतीश की गैरमौजूदगी बिहार की राजनीति के लिए सबसे बड़ा सवाल बन गया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन नीतीश कुमार की तबीयत ठीक है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल संसाधन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए.
कांग्रेस ने कहा- सीएम नीतीश को नहीं बुलाया गया
कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार को आमंत्रित नहीं किया गया. सिर्फ लालू प्रसाद यादव को ही बुलाया गया क्योंकि श्रीकृष्ण बाबू की जयंती की शुरुआत लालू प्रसाद यादव ने ही अखिलेश प्रसाद से कराई थी. असित नाथ तिवारी ने कहा कि अखिलेश प्रसाद यादव लालू को अपना आदर्श मानते हैं. यही वजह थी कि कांग्रेस के कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
वहीं, जब लालू प्रसाद यादव कार्यक्रम में शामिल हुए तो उन्होंने कांग्रेस के प्रचार-प्रसार, कांग्रेस कार्यालय और प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ले ली. लालू ने अपने भाषण में यह भी कहा कि जिस मैदान में आज कार्यक्रम हो रहा था, उसकी हालत बदतर है. हमने ही इसे ठीक करवाया।’ लालू ने यह भी कहा कि जब हम जेल में थे तो अखिलेश प्रसाद हमसे मिलने आये थे. फिर हमने जेल से ही सोनिया गांधी को फोन किया. उन्हें बताया कि तभी तो अखिलेश प्रसाद राज्यसभा सांसद बने थे.
क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस के बीच कोई दूरी है??
नीतीश कुमार के कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की वजह जो भी हो, राजनीतिक पंडित इसे अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं. इसे आगामी चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जेडीयू अपने उम्मीदवार उतार रही है. पहली सूची में पांच और फिर दूसरी सूची में भी पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इन सबके बीच सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार और कांग्रेस के बीच दरार आ गई है?
Follow Us
WhatsApp Group | KBC News Katihar |
Kbc News:- एक कदम आगे | |
YouTube Channel | KBC News Katihar |
Our Facebook Page | KBC News Katihar |