पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे और पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव को बड़ी सौगात दी है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज का लड़का सबकी बात सुनता है, लेकिन बेटा हो तो ना भी कह सकते हैं. महानवमी पर कन्या पूजन के बाद लालू प्रसाद यादव और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार (23 अक्टूबर) देर शाम गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय में रामलीला देखने पहुंचे और मंच से लालू ने ये बातें कहीं.
तेज प्रताप यादव की क्लास लगी
दरअसल, सोमवार को महानवमी मनाई जा रही थी. इस दिन कन्याओं को भोजन कराया जाता है। इस बीच राजद प्रमुख लाल प्रसाद यादव ने रंगालय के मंच से अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की क्लास लगायी. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव कृष्ण भक्त हैं. मुझे बिना बताये दोस्तों के साथ वृन्दावन चला जाता है। लालू ने आगे कहा कि मैंने कई बार हवाई जहाज से जाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानते.
देश में फैले असत्य पर सत्य की जीत होः लालू यादव
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश में अत्याचार और अनाचार फैला हुआ है. हर जगह असत्य का बोलबाला है. दशहरे में असत्य पर सत्य की जीत हुई थी. मैं माँ दुर्गा से प्रार्थना करता हूँ कि देश में फैले असत्य पर सत्य की विजय हो और देश से अत्याचार और अनाचार दूर हो। उन्होंने कहा कि 7.5 करोड़ रुपये की लागत से कालिदास रंगालय का कायाकल्प किया जायेगा.
निवास पर महानवमी मनाई गई
इससे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पटना के सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर दुर्गा पूजा में भाग लिया. लालू ने कहा कि आज उन्होंने नवरात्रि की महानवमी के अवसर पर अपने आवास स्थित दुर्गा मंदिर में अपने परिवार के साथ कन्या पूजन किया. लालू ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हर लड़की देवी की तरह है और कन्या पूजा के साथ हमें उसकी दिव्य ऊर्जा और सहनशक्ति का जश्न मनाना चाहिए।
Follow Us
WhatsApp Group | KBC News Katihar |
Kbc News:- एक कदम आगे | |
YouTube Channel | KBC News Katihar |
Our Facebook Page | KBC News Katihar |