Student Discount on Samsung: Samsung दे रहा है, Students के लिए भारी Discount, यहाँ देखे Offer की पूरी जानकारी!
Technology

Student Discount on Samsung: Samsung दे रहा है, Students के लिए भारी Discount, यहाँ देखे Offer की पूरी जानकारी!

Student Discount on Samsung: जैसा की आप सब जानते होंगे की सैमसंग एक साउथ कोरियन स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, फ़िलहाल कम्पनी अपने अधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स के लिए ऑफर लेकर आया है, जिसमे अगर कोई स्टूडेंट कोई भी सैमसंग का प्रोडक्ट खरीदता है, तो उसे एक स्पेशल Discount और एक्सटेंडेड वारंटी दी जाएगी, कम्पनी अपने कुछ चुनिन्दा प्रोडक्ट्स पर ये ऑफर दे रही है, आज हम इस लेख में Student Discount on Samsung से सम्बंधित सारी जानकारी साझा करेंगे.

Student Discount on Samsung

सैमसंग ने स्टूडेंट्स के लिए इस समय भारी Discount Offer चला रही है, यह offer 28 फरवरी से चालू है, इसके अंतर्गत कुछ Smartphone, TAB और स्मार्टवाच पर कम्पनी कमाल का Discount दे रही है, जिसमे गैलेक्सी S24 सीरीज और टैब S9 सीरीज शामिल है, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको अपने स्कूल या कॉलेज के E-mail Id से लोगिन करना पड़ेगा, देखे Student Discount on Samsung में कौन-कौन से गैजेट्स शामिल है.

See also  लॉन्च कीमत से 44% का discount, जल्दी करें ऑर्डर

Samsung Galaxy S24 Series

Student Discount on SamsungStudent Discount on Samsung
Samsung Galaxy S24 Series

आपको पता ही होगा कम्पनी ने हालही में गैलेक्सी S24 सीरीज को भारत में लांच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है, इसमें दिए हुए AI फीचर्स खास विदेश में पढने वाले स्टूडेट्स के लिए बनाया हुआ है, जिसकी सहायता से आप एक क्लिक में अपना या और भी किसी का वौइस् ट्रांसलेट कर सकते है, अगर आप इस समय इस सीरीज का कोई भी फ़ोन खरीदते है, तो आपको लगभग ₹2,000 का एक ट्रेवल चार्जर फ्री दिया जायेगा, साथ ही यह फ़ोन ADLD इन्सुरेंस के साथ आयेगा जिसकी कीमत लगभग ₹8,000 है, कुल मिलाकर आपको इस फ़ोन पर ₹10,000 का Discount मिल जायेगा.

See also  10 हजार से कम में Motorola के इन दो स्मार्टफोन को खरीदने का मौका जल्दी करे!

Samsung Galaxy Tab S9 Series

Galaxy Tab S9 Series हालही में भारत में लांच हुआ है, सैमसंग के S सीरीज का टैब भारत में काफी पोपुलर है, यह 11 इंच के बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, साथ ही इसमें 8400 mAh के बड़े बैटरी के साथ 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, यह टैब स्टूडेंट्स को मात्र ₹56,699 में मिल जायेगा, और इसके साथ एक ₹2,000 का ट्रेवल चार्जर भी फ्री दिया जायेगा.

Galaxy Watch 6

आपको पता ही होगा Galaxy Watch 6 को भारत में कितना पसंद किया जाता है, कम्पनी हर साल अपने नया वाच सीरीज लांच करती है, जनवरी 2024 में कम्पनी ने अपने Galaxy Watch 6 को भारत में लांच किया था, इस समय सैमसंग के अधिकारिक वेबसाइट पर चल रहे स्टूडेंट सेल में यह वाच आपको 32% Discount पर मात्र ₹18,499 में मिल जायेगा, जबकि इसकी कीमत ₹26,999 है.

See also  Apple New MacBook Pro 2023 Price in India With M3 Chip

Samsung Galaxy S23 FE

यह फ़ोन सैमसंग के S23 सीरीज का सबसे किफायती फ़ोन है, लेकिन इस समय चल रहे स्टूडेट्स ऑफर में यह फ़ोन और भी किफायती हो गया है, 5G कनेक्टिविटी और दमदार कैमरा वाले इस फ्लैगशिप फ़ोन आपको मात्र ₹40,299 का मिल रहा है, इस फ़ोन के साथ भी एक ₹2,000 का ट्रेवल चार्जर फ्री में दिया जा रहा है.

हमने इस आर्टिकल में Student Discount on Samsung में कौन-कौन से गैजेट्स पर मिल रहा है स्टूडेंट्स को भारी Discount इससे सम्बंधित सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *