पटना: राजधानी पटना में इस बार दशहरा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग खूब आनंद ले रहे हैं. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार समेत कई राजनीतिक नेताओं ने भी आज राजधानी पटना में बने पंडालों में मां दुर्गा की पूजा की. इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव भी पटना की सड़कों पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देश में हर तरफ सिर्फ असत्य है, मैं चाहता हूं कि सत्य की जीत हो. सीएम नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि ठीक है, बहुत अच्छा.
‘यह बच्चा हमारा सब कुछ है’
सीएम नीतीश कुमार कई बार खुले मंच से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर नीतीश कुमार एक बार फिर खुश दिखे. मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा कि यह बच्चा ही हमारा सब कुछ है. सीएम नीतीश कुमार शनिवार सुबह बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करने मुख्य सचिवालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में ये बात कही.
सीएम नीतीश पहले ही कर चुके हैं घोषणा
आपको बता दें कि 2022 में एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो गए. इसके बाद वह कई बार तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं. हालांकि इस घोषणा के बाद पार्टी के कई नेता सीएम नीतीश कुमार से नाराज हो गये. इसके खिलाफ उपेन्द्र कुशवाहा ने आवाज उठाई और बाद में जेडीयू छोड़कर आरएलजेडी बना ली. वहीं, बीजेपी इस मुद्दे पर नीतीश कुमार पर बराबर हमलावर है. बीजेपी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर नीतीश कुमार को घेरती रहती है.
Follow Us
WhatsApp Group | KBC News Katihar |
Kbc News:- एक कदम आगे | |
YouTube Channel | KBC News Katihar |
Our Facebook Page | KBC News Katihar |